अजमेर: एटीएम लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,bयूट्यूब से सीख कर दिया वारदात को अंजाम…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 बिहार  न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित मार्बल सिटी हॉस्पिटल में एटीएम लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एटीएम लूट की वारदात यूट्यूब से सीखकर अंजाम दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

अजमेर जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट के वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। मामले का खुलासा करते हुए अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि लगातार हो रही चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती जैसी गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़ में लगे एटीएम में गैस कटर की मदद से लूट की वारदात देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा।

- Sponsored Ads-

 

आरोपी एटीएम में रखी चार लाख 73 हजार रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए थे। अजमेर एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीनों कुख्यात मेव गैंग के हैं। जिनमें साजिद, राशिद उर्फ युसूफ और फिरोज उर्फ जान मोहम्मद है। अजमेर एसपी ने बताया कि सीसीटीवी संभालने के बाद इन तीनों ही आरोपियों को चिह्नित किया गया और पकड़ लिया गया, इनके पास से वारदात मे प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है। वहीं, आरोपियों द्वारा एटीएम से लूटी गई रकम के संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article