मधेपुरा: महादलित अर्जुन ऋषिदेव की रात के अंधेरे में पुलिस को लाश जलाना पड़ा भारी मंहगा, दो सहायक पुलिस पर गिरी गाज,थानाध्यक्ष पर भी हो सकती बड़ी कार्रवाई.एसपी…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने पीसी पासवान और प्रशांत कुमार वर्मा को किया निलंबित,थानेदार को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी:

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: मुरलीगंज के चामगढ़ गांव में बीते दिनों हुई अर्जुन ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद खुद रात के अंधेरे में परिजन को बिना मुखाग्नि दिए हीं जबरन शव को जलाया दिया था, परिजनों ने मुरलीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था.

- Sponsored Ads-

 

इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को चामगढ़ गांव पहुंच कर मधेपुरा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग भी की थी वहीं इस मौके पर मौजूद पप्पू यादव ने मृतक परिजनों को 25 हजार आर्थिक मदद की वहीं इन दिनों महादलित हत्या कांड मामला काफी तुल पकड़ रहा है.

 

हालांकि इस घटना को लेकर विभिन्न दलों के अलावे भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने भी मधेपुरा जिला के मुरलीगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर सरकार से कार्रवाई की मांग और उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय कमनिष्ट पार्टी दलित और महादलितो पर अत्याचार कदापि बर्दास्त नहीं करेगी हम इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन भी करेंगे. दरअसल 12 घंटे बाद हीं मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुरलीगंज थाना में पदस्थापित प्रेमचंद पासवान और प्रशांत कुमार वर्मा पर गिरा गाज गिरा दिया,दोनो सहायक पुलिस अधिकारी को अगले आदेश तक निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है.

 

बता दें कि इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है हो सकता है ईसके बाद थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल पर भी गिर सकती है गाज. चुकी हत्या के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर रात के अंधेरे में मृतक परिजन को बिना मुखाग्नि दिए हीं शव को खुद जला दिया था जिसके बाद मामला काफी तुल पकड़ने लगा था और पुलिस की खाखी दागदार हो रही थी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article