- Sponsored Ads-
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।बुधवार को भागलपुर पुलिस समय करीब 12:40 बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास स्थित मो० इबरार के मार्बल दुकान में 02 अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली ।
इस मामले में ततारपुर पुलिस त्वरित घटना स्थल पर पहुंची, जहाँ से 01 कारतूस बरामद किया।उल्लेखनीय है कि मो० इबरार के द्वारा ये दुकान टिंकू अंसारी को एग्रीमेंट किया गया था। घटना के समय टिंकू अंसारी दुकान में ही थे ।भागलपुर पुलिस के द्वारा सी०सी०टी०भी० फूटेज चेक की जा रही है तथा तकनीकी सेल द्वारा भी जाँच की जा रही है ।घटना की सूचना मिलने पर शहरी क्षेत्रों में गहन रोको टोको अभियान चलाया गया । कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-