मधेपुरा: शशि हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहनोई ने साजिश रचकर मारी थी गोली।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

बीते 30 जुलाई को मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र शशि शर्मा की श्रीनगर के लक्ष्मीपुर भगवती में गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वही इस घटना को अंजाम देने वाले मृतक के बहनोई पवन शर्मा को पुलिस ने दो कट्टा एवं एक खोखा के साथ धर दबोचा है। मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना के उद्भेदन एवं शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी मधेपुरा के निर्देश पर उनके नेतृत्व में थाना अध्यक्ष मधेपुरा बिमलेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष श्रीनगर राघवेंद्र नारायण एवं टेक्निकल सेल की एक टीम बनाकर जाँच शुरू की गयी। प्रारंभिक अनुसंधान में किसी परिजन के ही घटना में शामिल होने की बात सामने आई।

- Sponsored Ads-

 

वहीं जांच के क्रम में हुए पूछताछ के दौरान ही मृतक की बहन ने पुलिस के सामने सारी सच्चाई खोल दी। एएसपी ने बताया कि मृतक शशि शर्मा की बहन को उसके बहनोई पवन शर्मा द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। जिसका विरोध शशि किया करता था। इसी आवेश में पवन शर्मा ने साजिश रच कर गोली मार शशि की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल पवन शर्मा को हिरासत में लेते हुए उसकी निशानदेही पर बांस बिट्टी से जमीन मैं गाड़ कर रखे गए दो कट्टा एवं एक खोखा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article