पटना: होटल के मालिक गरीब औरत असहाय महिला को किया जा रहा मानशिक प्रताड़ित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क:  पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत समनपुरा पाया नो0 49-50 ग्रांड सीता होटल के मालिक ममता कुमारी,मनीष कुमार,खुशबू कुमारी स्व0 गोपाल सिंह के द्वारा गरीब औरत असहाय महिला को किया जा रहा मानशिक प्रताड़ित। एबं किरायानामा पत्र के आधर पर दिए गए अग्रिम राशि 2,50,000 (दो लाख पच्चास हजार रूपीए देने से किया जा रहा है इनकार।

पटना:ममता कुमारी,मनीष कुमार,खुशबू कुमारी स्व0 गोपाल सिंह पता राजा बाजार पिल्लर पाया नो0 49-50 के सामने ,थाना: शास्त्री नगर जिला पटना के द्वारा अग्रिम किराया राशि 2,50,000 (दो लाख पच्चास हजार रूपीए देने से किया जा रहा है इनकार मांगे जाने पर जान से मारने गोली मारने की धमकी दी जाती है। इससे साफ साबित होता है कि मकान मालिक के तरफ से अग्रिम राशि देने का कोई नियत नही है जबकि किरायानामा पत्र में साफ स्पस्ट लिखा हुआ है की दुकान खाली करेंगे उससे तीन माह पूर्व सूचना पर मोकिर अलैह को जमा अग्रिम राशि 2,50,000 (दो लाख पच्चास हजार रूपीए लौटा देंगे।

- Sponsored Ads-

जी हा पटना से ताजा खबर आ रही है कि पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत चौधरी होटल गली समनपूरा निवासी फिरदौश खातून पति:मो0 फिरोज कुरैसी ,पिता:मो0 इस्माइल कुरैशी के साथ ममता कुमारी नामक महिला ,मनीष कुमार,एबं खुशुबू कुमारी, में द्वारा गाली गलौज मार पीट जान से मारने गोली मारने का धमकी दिया गया। या मामला तब हुआ जब लगभग चार माह पहले फिरदौश खातून पति:मो0 फिरोज कुरैसी के साथ एक दुकान जिसका 90 वर्ग फिट है।

 

जिसका प्रतिमाह किराया पंद्रह हजार रूपीए है और मकान मलिक के पास हमारा जमा अग्रिम राशि 2,50,000(दो लाख पचास हजार रूपीए जमा है। जब मकानमालिक ममता कुमारी नामक महिला ,मनीष कुमार,एबं खुशुबू कुमारी,के तरफ से दुकान को खाली करने के लिए बोला गया तो फिरदौश खातून पति:मो0 फिरोज कुरैसी के द्वारा बोला गया कि हमारा किरायानामा पत्र का अग्रिम राशि 2,50,000(दो लाख पचास हजार रूपीए हमे दे दिया जाए क्यों कि हमलोग बहुत गरीब आदमी है मीटिंग से उठा के कर्ज लेकर आप लोगो को पैसा दिए है तो अग्रिम राशि के पैसे देने से साफ इनकार कर दिया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article