सारण: पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा छपरा द्वारा आठवें वेतन आयोग गठित करने एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: आज दिनांक 28-7-2024 को मासिक बैठक, विश्व मोहन सिंह की अध्यक्षता में,पराशर कम्प्लेक्स, भगवान बाजार छपरा में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि बजट में पेंशनर्स के लिए, उनके मांगों पर वित्त मंत्री द्वारा कुछ नहीं बोला गया, जो अति चिन्तनीय एवं निन्दनीय है।

 

उपस्थित सभी सम्मानित वरिष्ठ साथियों ने भारत सरकार से मांग किया कि आठवें वेतन आयोग शिध्र गठित करें। पुरानी पेंशन बहाल करें। पेंशन सारांशीकरन की राशि बारह वर्ष पर लौटा
या जाए एवं कटौती बंद किया जाए। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार नौशनल इंक्रीमेंट दिया जाये।65 बर्ष पर 5%,70 बर्ष पर 10 प्रतिशत,75 बर्ष पर 15% पेंशन राशि बढ़ाई जाए।

- Sponsored Ads-

 

कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश पराशर ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट देने एवं उम्मीद कार्ड पर भारतीय रेल अंकित करने की मांग किया। शाखा मंत्री मिथलेश कुमार सिंह ने पेंशनर्स के गिरवान्स को सी पी एन ग्राम पर डाल कर समस्याओं का निदान कराया। भारत सरकार द्वारा पेंशनर्स की मांगों को नहीं पूरा करने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी।

 

भारत पेंशनर्स समाज का ए जी एम, गोरखपुर में 9 नवम्बर को आहूत है, उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।सभा को सम्बोधित किया, रामानंद महतो, अरुण कुमार सिंह, सुभाषचन्द्र,राज कुमार श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, मुद्रिका प्रसाद,पी के मांझी ने। सम्बोधन के बाद निम्नलिखित माननीय सदस्यों जिनका जन्मदिन जुलाई माह में है,को मिष्ठान खिलाकर एवं बर्थडे कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article