साकारात्मक उद्देश्य के लिए साकारात्मक प्रयास एक न एक दिन देता है स्वर्णिम परिणाम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

साकारात्मक उद्देश्य के लिए साकारात्मक प्रयास एक न एक दिन देता है स्वर्णिम परिणाम

प्रिंस राज को लगातार मिल रही बधाई और शुभकामनाएं

- Sponsored Ads-

डॉ संजय (हाजीपुर)- जी हां, साकारात्मक उद्देश्य के लिए साकारात्मक प्रयास एक न एक दिन स्वर्णिम परिणाम अवश्य देता है ।इस बात को चरितार्थ किया है वैशाली जिला के गांधी आश्रम मोहल्ला का प्रिंस राज जिसने यूपीएससी की परीक्षा में १४१ रैंक लाकर वैशाली जिला सहित बिहार का नाम रौशन किया है और उसकी इस सफलता पर मोहल्लावासियों के साथ साथ शहरवासियों को काफी खुशी है।

लोगों द्वारा लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है।गुरुवार को ऐतिहासिक गांधी आश्रम मोहल्ला स्थित प्रिंस राज के आवास पर सायंकाल जिला शिक्षा पदाधिकारी, वीरेन्द्र नारायण के साथ डीपीओ, कुमार शशिरंजन पहुंचे और यूपीएससी परीक्षा में १४१ वां रैंक लाने पर उन्हें बधाई दी।इस क्रम में उन्होंने प्रिंस राज को माला और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित करके मुंह मीठा किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रिंस राज वैशाली जिला सहित बिहार का नाम रौशन किया है।

मेरी हार्दिक शुभकामना है कि प्रिंस राज अपने कार्य से देश का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने प्रिंस राज के पिता की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रिंस राज की इस उपलब्धि से पता चलता है कि इनके पिता त्रिवेणी कुमार एक कर्मठ शिक्षक पिता हैं और शिक्षकों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।शिक्षा विभाग को भी इस बात का गर्व है।इस अवसर पर प्रिंस राज के पिता त्रिवेणी कुमार सहित प्रिंस राज के चाचा त्रिभुवन सिंह,उमेश कुमार यादव(शिक्षक),अध्यापक संघ के विजय कुमार सिंह,शिवपूजन कुमार,अवधेश राय, सत्येन्द्र कुमार, अरविंद राय,प्रभाष कुमार सिन्हा,विजय कृष्ण,सुजीत कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार अवस्थी,अनिल कुमार,प्रमोद कुमार,अजीत गुंजन सहित कई शिक्षक भी मौजूद थे।

सभी ने बारी- बारी से प्रिंस राज को बुके देकर मुंह मीठा किया। उनके जाने के बाद कुछ राजनीतिक दल के नेतागण भी पधारे और उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दी।इसके बाद हाजीपुर नगरपरिषद की सभापति,संगीता कुमारी अपने पति और पुत्र के साथ पहुंचकर प्रिंस राज को बधाई दी ।

इस क्रम में मुंह मीठा किया और बुके, शाॅल देकर सम्मानित किया। सभापति के आगमन पर कई लोग उनके साथ जिनमें राजू राय ,चुल्हाई राय,पवन,मनोज,सुमन कुमार, राजू कुमार,सतीश जायसवाल, त्रिभुवन,अमरदीप राय की भी उपस्थिति रही।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment