सारण: सोनपुर मेले में पोस्ट ऑफिस का हुआ उद्घाटन पहले दिन ही हुआ लाखों का बिजनेस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो 11 उद्घाटन करते अधिकारी

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय ।एशिया महादेश का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर जो कार्तिक महीने के पूर्णमासी के दिन से शुरू होकर एक महीने तक यह मेला चलता है देश-विदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां मेला देखने आते हैं वहीं इस मेले में बिहार सरकार के सभी विभागों का लगभग कार्यालय स्टॉल देखने को यहां मिलता है

- Sponsored Ads-

 

इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी अपना कार्यालय का विधिवत उद्घाटन चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल बिहार सर्किल पटना, के अनिल कुमार,पोस्टमॉस्टर जनरल उत्तरी प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर, परिमल सिन्हा एवम डाक निदेशक मुख्यालय पटना पवन कुमार, ट्रेनी आईपीएस अंजलि वर्मा डाक निदेशक वी वी शरण एवं सारण के वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया वही जन जागरूकता के साथ-साथ इस मेले में डाक विभाग के द्वारा लोगों को सारी योजनाओं एवं डाक संबंधी कामों से अवगत कराया गया बता दें कि पहले ही दिन लगभग 40 लाख का बिजनेस डाक विभाग ने किया मेले में खुले इसे डाक कार्यालय के माध्यम से लोगों का खाता एवं इंश्योरेंस का कार्य भी किया जाएगा।

पत्रकारों से बात करने के दौरान चीफ पोस्टमास्टर जनरल पटना अनिल कुमार ने बताया कि सोनपुर मेला धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक है ऐसे में यहां लाखो लोग मेले का आनंद लेने आते है इस मेले में डाक कार्यालय कें खुलने का उद्देश्य डाक विभाग के पास कुल सात सौ प्रोडक्ट है जिन्हें लोगों को समझना एवम उन्हें इससे जोड़ना है।

 

क्योंकि डाक विभाग के पास ऐसा कोई भी कार्य नही है जो डाक विभाग नही कर सकता चाहे खाता खोलने से लेकर इंसोरेंस तक सारे काम अब डाक विभाग के द्वारा हो रहा है,ऐसे में उन्होंने मेले में आये लोगो से ये अपील भी किया की ज्यादा से ज्यादा लोग डाक से जुड़े और लाभ उठाएं।
उन्होंने ये भी कहा कि डाक विभाग के पास रोजगार के बहुत सारे अवसर है युवा जब चाहे तब डाक से जुड़ कर रोजगार ले सकते है।

वहीं इस आयोजन में आये सभी अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सारण के वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पे छपरा डाक कार्यालय के विकास पदाधिकारी (पीएलआई) राजेश कुमार,नरेंद्र कुमार,त्रिलोक प्रकाश,अमन कुमार,विपुल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article