सिवान: विद्या भवन महिला महाविद्यालय मे World Autism Awareness Day पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सीवान डेस्क: । विद्या भवन महिला महाविद्यालय, सिवान में प्राचार्या डॉ रीता कुमारी की अध्यक्षता में मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर, डॉ निधि गुप्ता ने World Autism Awareness Day पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया। डॉ निधि ने ऑटिज़्म डिसॉर्डर के मनोवैज्ञानिक एवं व्यहारिक पक्ष को बताया। ऑटिज़्म के लक्षण, एवं उपायों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह ऎसे डिसॉर्डर से ग्रसित बच्चों या व्यक्तियों की पहचान की जाए,तथा उन्हें किस तरह से विभिन्न थेरेपी के माध्यम से सुधार ला सकते है ।

 

ऑटिस्टिक लोग बोझ न होकर AUTISM – Always Unique Totally Intelligent Sometimes Mysterious के रूप में देखना और समझ कर जागरूक होना हैं। इसके बाद छात्राओं ने अपने अपने पोस्टर का प्रस्तुतिकरण किया। जिसमें मुख्य रूप से बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा सपना, अनिता, नूरसबा, आशिया, दिव्या, तथा बी०ए० द्वितीय वर्ष की सेम्पी कुमारी ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस व्याख्यान से सम्बंधित छात्राओं ने अपनी अपनी जिज्ञासा डॉ निधि के सामने रखा।

- Sponsored Ads-

 

सवाल जवाब के सत्र के बाद आज के दिवस का समापन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि गुप्ता ने किया।प्रस्तुत व्याख्यान में प्राचार्या डॉ रीता कुमारी,डॉ पूजा कुमारी, डॉ अंशिका सिंह, श्रीमती पल्लवी निशा एवं डॉ अर्चना कुमारी उपस्थित रहे। छात्राओं में मुस्कान खातून, नेहा कुमारी, पायल कुमारी, सोनम, भावना, शांता, नेहा, शिल्पा, समिता, सिमी, ममता आदि ने सक्रियता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article