सिवान: असिस्टेंट कमांडेट बनकर प्रभात ने बढ़ाया ज़िले का सम्मान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क:  हसनपुर प्रखंड के फलपुरा ग्राम निवासी, प्रभात कुमार सिंह ने गुरुग्राम में आयोजित सीआरपीएफ़ असिस्टेंट कमांडेंट कि 53 वी कोर्स में कमीशन प्राप्त किया है ।

 

29 मार्च को एक वर्षीय कड़ी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक मेधा से सम्पन्न करने के पश्चात प्रभात ने एक राजपत्रित अधिकारी के रूप में कमान सम्भाल लिया है । इस गौरवशाली क्षण को महत्त्वपूर्ण बनाने के लिए प्रभात के कंधो को सितारों से सजाने के लिए उनके माता -पिता मौजूद थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय थे।

- Sponsored Ads-

बचपन से ही सैन्य बलों के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित रहे प्रभात ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के सरकारी विद्यालय से हासिल किया । आगे कि पढ़ाई इन्होंने नवोदय विद्यालय और गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। “होनहार वीरवान के होत चिकने पात “ वाले कहावत को सार्थक करने वाले प्रभात बचपन से ही मेधावी रहे हैं।

 

विभिन्न साइंस और मैथ्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल्स कि साथ इन्होंने कई ग़ैर अकादमिक गतिविधियों में अपने संस्थानो का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही इन्होंने अभ्यानन्द सुपर 100 स्कॉलरशिप भी अर्जित किया था। 2019 में आयोजित इस परीक्षा में इन्होंने अखिल भारतीय वरीयता सूची में 119 वा रैंक प्राप्त किया था!

 

श्री रमेंद्र सिंह और श्रीमती कमशीला देवी के संतान प्रभात , एक मध्य वर्गीय परिवार से संबंध रखते है । इनके इस सफलता पे पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इनके परिवार का राष्ट्र सेवा के प्रति अनुकरणीय योगदान हैं।

 

इनके बड़े भाई मंकेश्वर सिंह उत्पाद विभाग में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत है वही इनका छोटा भाई भारतीय नौसेना में सब-लेफ़्टिनेट के पद पर तैनात हैं। चाचा अखिलेश्वर सिंह एवम् राजू सिंह ने बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । मीडिया से बात करते हुए प्रभात ने बताया की देश सेवा उनके लिए सदैव सर्वोपरि रहेगा , साथ ही साथ एक आदर्श युवा के तौर पे वो समाज को सही पथ प्रदर्शन करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article