*साध्वी अनादि सरस्वती के नेतृत्व में शुरुआत
(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/अजमेर/सनातन धर्म रक्षा संघ अजमेरु राजस्थान, सन्यास आश्रम एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नरसिंह चौदस पर्व के पावन अवसर पर पवित्र पुष्कर सरोवर प्रभात परिक्रमा श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ निकाली गई ।
जानकारी के अनुसार पवित्र परिक्रमा गुरुद्वारा से आरंभ होकर नए रंगजी मंदिर, जयपुर घाट, जोधपुर घाट, ब्रह्म घाट, नरसिंह घाट, गौ घाट, वराह घाट होते हुए पुनः नए रंगजी मंदिर के सामने पर विधिवत सम्पन्न हुई।सभी ने नरसिंह मंदिर में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। साध्वी अनादि सरस्वती का दिव्य संत सान्निध्य परिक्रमा की गई । पुजारी नृसिंह मंदिर ने श्रद्धालुओं को परिक्रमा को प्रसाद, चरणामृत दिया ।
संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा (पूर्व न्यायाधीश) ने बताया कि अजमेर से पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सन्यास आश्रम ,फव्वारा चौक तथा तपस्वी भवन वैशाली नगर, अजमेर से विशेष बसों की व्यवस्था की गई थी।
प्रभात फेरी में देवेंद्र त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक शर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा, तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर गौड, एडवोकेट रघु पारीक, एडवोकेट राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, एडवोकेट अर्पित सांखला, गोकुल अग्रवाल, हेमंत सोनी, कैलाश शर्मा, टीकम शर्मा, सुशांत ओझा,वंदना गोयल, प्रकाश आडवाणी, विजय कुमार शर्मा, शंकर फतेहपुरिया, जगदीश गर्ग, डॉ सुभाष गौड, सरला शर्मा, मंजू व्यास, पुष्पा बाहेती, नीतू माहेश्वरी, सुभाष सोनी, रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, तपस्वी गायत्री शर्मा, अरुणा भास्कर, रामदेव रावत, छायांशी उदावत, महिमा शर्मा, पूर्णिमा शर्मा सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। प्रभात फेरी प्रभारी भजन गायक आलोक माहेश्वरी के विवाह की वर्षगांठ पर वराह घाट पर विशेष पूजन और यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ, पुष्कर में वर्तमान में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की स्मृति में विशेष श्रद्धांजलि यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें यज्ञाहुतियाँ अर्पित कर राष्ट्र रक्षा हेतु प्रार्थना की गई।