हाजीपुर: राजकीय मध्य विद्यालय,अनवरपुरके बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /हाजीपुर डेस्क:  डॉ० संजय (हाजीपुर)-ऐतिहासिक गाँधी आश्रम के समीप अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय, अनवरपुर के छात्र- छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रातः काल में प्रभात फेरी की गई। इस क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं भी थी। स्कूली बच्चों के द्वारा हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा,महात्मा गांधी अमर रहें, सुभाष चंद्र बोस अमर रहें सहित अनेक महापुरुषों के नामों के उदघोष उच्च स्वर में करते दिखाई पडे़ ।

 

स्कूली बच्चों की यह प्रभात फेरी देखकर गाँधी आश्रम मोहल्लावासी काफी प्रसन्नचित्त दिखे । इस प्रभात फेरी के बाद विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, रजनी कुमारी के द्वारा किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकगण में पूनम राय, चन्द्रावती कुमारी,मीरा कुमारी, स्वाति द्विवेदी, संजू कुमारी, मंजू प्रसाद, दिनेश कुमार दिनकर, जवाहर कुमार, सुशीला कुमारी,मो० रिजवान रेजा, तथा बच्चे समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाये तथा महापुरूषों के नाम का जयघोष किए । इसके बाद इस विद्यालय की शिक्षिका, स्वाति द्विवेदी ने राष्ट्रीय गीत गायी जिसे सभी शिक्षक तथा बच्चे भी स्वर दिए ।इसके बाद बच्चों के बीच जलेबी वितरण किया गया।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article