समस्तीपुर: योगा अभ्यास से मिलती असाध्य बीमारीयो से निजात, मानव को बढ़ती है आयु।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर खानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ विजय चंद्रा,मनरेगा परिसर में कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव,के द्वारा योगा अभ्यास का आयोजन किया गया।वही योगा अभ्यास खानपुर प्रखंड के 19 पंचायतो सहित सरकारी एवं निजी विद्यालय परिसर में योगा अभ्यास कार्यक्रम किया गया।इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कुल सिरोपट्टी के प्रांगण में आयोजित योगा शिविर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित वरिष्ठ योग शिक्षिका विभा शर्मा और अविनाश शर्मा ने विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार प्राणायाम और योगाभ्यास करवाये।

इस वर्ष की थीम “योग अपने और समाज के लिए” पर अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए,योग शिविर में शारीरिक,मानसिक,और मुख्यतः प्राणायाम एवं योगाभ्यास से जुड़ी बीमारियों जैसे कमर दर्द,सायटिका, मोटापा,ब्लड प्रेशर, थायराइड,शुगर,नजला,घुटने का दर्द,अस्थमा, स्पॉन्डिलाइटिस,और माइग्रेन के लाभों पर जोर दिया गया।
योग शिक्षिका ने बताया कि यदि आप इन योगाभ्यासों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करते हैं तो इन बीमारियों में आशातीत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।अंत में, योग शिक्षिका ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया,और इस योग शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article