समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के रेबड़ा गाँव निवासी प्रोफेसर हरि प्रसाद राय की पौत्री प्रीति ने यूपीएससी परीक्षा में देश में लायी 130 रैंक, लोगों ने दिया बधाई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा निवासी प्रोफेसर हरी प्रसाद राय की पौत्री और ई0 सह वरिष्ठ वैज्ञानिक लाल बाबू राय व डॉक्टर नीलम कुमारी की सुपुत्री सुश्री प्रीति ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में 130वां रैंक लाकर खानपुर प्रखंड क्षेत्र सहित समस्तीपुर जिला का नाम रौशन किया है।

 

इस सफलता पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी,उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,मुखिया सरिता देवी,सरपंच फूल कुमारी,समाजसेवी राम लखन राय,रविन्द्र कुमार राय,शिक्षक लाल बाबू,किसान सलाहकार निरंजन कुमार राय,पूर्व मुखिया रामनारायण राय,राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी आदि ने यूपीएससी टॉपर प्रीति कुमारी को शुभकामनाएं दी हैं।साथ ही देश में आमजन के हितार्थ उत्तम कार्य करने के लिये कामनाएं की है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article