सारण:तरैया के आदित्य इंटरप्राइजेज दुकान में लगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर,प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सारण/तरैया:तरैया बाजार में शुक्रवार को भूतनाथ चौक स्थित पवन कुमार सिंह के आदित्य इंटरप्राइजेज दुकान में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ जेई पंकज कुमार ने वैदिक पुजन के साथ किया।जेई ने बताया की पहले शहरी क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

 

Contents
सारण/तरैया:तरैया बाजार में शुक्रवार को भूतनाथ चौक स्थित पवन कुमार सिंह के आदित्य इंटरप्राइजेज दुकान में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ जेई पंकज कुमार ने वैदिक पुजन के साथ किया।जेई ने बताया की पहले शहरी क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।जिसके तहत आदित्य इंटरप्राइजेज में मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया।जेई ने बताया की प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पहले से जो बिजली बिल बकाया होगा।उसे दस महीनों में जमा करना है।बिजली जलाने के लिए स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा।तरैया बाजार पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगवाने वाले दुकानदार को जेई ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान जेई ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर जरूर लगवाए।उक्त मौके पर अडानी डिविजन हेड मुकेश कुमार,सब डिवीजन हेड शिशुपाल,तरैया विद्युत कर्मी रौशन कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जिसके तहत आदित्य इंटरप्राइजेज में मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया।जेई ने बताया की प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पहले से जो बिजली बिल बकाया होगा।उसे दस महीनों में जमा करना है।बिजली जलाने के लिए स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा।तरैया बाजार पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगवाने वाले दुकानदार को जेई ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान जेई ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर जरूर लगवाए।उक्त मौके पर अडानी डिविजन हेड मुकेश कुमार,सब डिवीजन हेड शिशुपाल,तरैया विद्युत कर्मी रौशन कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

- Sponsored Ads-
Share This Article