खानपुर प्रखंड मुख्यालय में विधिवत बांटी गई गणना किट। बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना 2022 के दूसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है।साथ ही प्रखंड क्षेत्र के प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों ने गणना प्रपत्र लेकर अपने अपने क्षेत्रों कुच कर गए हैं।
इस अवसर पर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि द्वितीय चरण की गणना शुक्ष्मता से करना है।यह देखना जरूरी है कि कोई परिवार छूटे नहीं और किन्ही का दोहरी प्रविष्टि नहीं हो।साथ ही कहा कि 17कॉलम के प्रपत्र को शुद्धता से भरना है और उसे मोबाइल ऐप में अपलोड भी करना है।
उन्होंने कहा कि परिवार की संख्या में जोड़ना और घटना पर्यवेक्षक का कार्य है। वहीं नए परिवार को जोड़ने का कार्य चार्ज स्तर से होगा।मौके पर मास्टर ट्रेनर महेश प्रसाद यादव,लाल बाबू,राजीव कुमार झा,उमेश दास,राम प्रवेश राय,रुदल कुमार,ललित कुमार सिंह,पर्यवेक्षक दिलीप कुमार राम,प्रदीप कुमार झा,प्रगणक राम हरि चौधरी,कन्हैया चौधरी आदि उपस्थित रहे।