अररिया: शंकरपुर के सीताराम जी मंदिर में तृतीय वार्षिक उत्सव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की चल रही तैयारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के सीताराम जी मंदिर में तृतीय वार्षिक उत्सव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 17 मई को कलश यात्रा के साथ 23 मई तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रत्येक दिन संध्या के चार बजे से रात्रि के सात बजे तक तथा प्रत्येक दिन रात्रि के आठ बजे से रात्रि के 12 बजे तक रासलीला एवं 23 मई को विशाल भंडारा का आयोजन के बाद महाआरती के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

 

उक्त जानकारी श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के संत कमल दास जी महाराज ने दिया है. उन्होंने बताया कि ये सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज उर्फ मोनीबाबा के मार्गदर्शन में होना सुनिश्चित हुआ है. उन्होंने ये भी बताया कि इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य कथावाचक के रूप में श्रीधाम वृंदावन के आचार्य रुचिर शास्त्री जी महाराज कथा कहेंगे. इस कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है,इसी के चलते यहां युद्ध स्तर पर कथा की तैयारियां की जा रही है,

- Sponsored Ads-

 

श्रद्धालुओं के लिए यहां विशाल पंडाल,पार्किंग,भोजन,पानी और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है,ताकि दूर-दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं उन्होंने वालंटियरों से कहा कि इसे कार्य के रूप में न लेकर राम काम समझकर करें. बताया गया कि कथा में महिला व पुरुषों को बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article