अजमेर: पुष्कर राज की महाआरती के लिए साउंड सिस्टम भेंट…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*दिवंगत नाथूराम शर्मा पुष्कर पत्रकार संघ संरक्षक थे
*स्वर्गीय शर्मा अपनी कलम से पुष्कर के विकास की आवाज़ उठाई

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में गणगौर घाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु महा आरती का आयोजन किया जाता है ।
यह आरती सरोवर के तट पर प्रति अमावस्या को की जाती हैं ।
जिसके लिए स्वर्गीय नाथू शर्मा पत्रकार की पुण्य स्मृति में साउंड सिस्टम गणगौर घाट के महा आरती के पुजारी राहुल पाराशर को भेंट किया गया। यह साउंड सिस्टम एडवोकेट संदीप पाराशर जितेंद्र पाराशर नितिन पाराशर योगेश पाराशर के द्वारा वैदिक मंत्रों के द्वारा पूजन कर किया है ।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में पंडित कैलाश नाथ दाधीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया ,इंद्र सिंह पवाँर व प्रदीप पाराशर व अन्य धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के सानिध्य में पुष्कर राज

 

की पूजन, आरती व प्रसाद वितरण कर किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article