अजमेर: प्रेस क्लब के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार स्व नाथूराम शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब द्वारा किया पुण्य कार्य

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*वृध्दाश्रम में फल -फ्रूट वितरण किए *गायों का खिलाया चारा

बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के प्रेस क्लब द्वारा संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय नाथूराम शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के पावन बुधवार को प्रेस क्लब ने पुण्य कार्य किया ।शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।बुधवार को दिन भर पुण्य कार्य किया।

- Sponsored Ads-

 

इस मौक़े पर प्रेस क्लब के संरक्षक भीकम शर्मा संयोजक दिनेश पाराशर और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा के सान्निध्य में वृद्ध आश्रम में वृद्धो का माला पहना कर उन्हें फल फ्रूट वितरण किया ।बाद में गायों को चारा खिलाया ।इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने स्व नाथूराम शर्मा के बताए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश भट्ट सीताराम पंडित नितिन शर्मा खुमेश राजगुरु रमेश कुमावत अनिल सर लोकेश वैष्णव अजय सिसोदिया दिलीप नागौरा विनय कुमावत मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article