सारण: प्रधानमंत्री व्यवसायिको के समस्याओं के निदान लिए अभूतपूर्व कदम उठाए- साह…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
भारतीय जनता पार्टी छपरा विधानसभा के अंतर्गत छपरा नगर के व्यावसायियों की बैठक विरासत होटल, कश्मीरी हाता , छपरा में भाजपा के महामंत्री एवं छपरा विधानसभा के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह की अध्यक्षता आयोजित हुई ।

 

संचालन ओमप्रकाश गुप्ता ने की । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के महामंत्री और छपरा विधानसभा के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश के साथ-साथ सभी वर्गों के व्यवसायों का विकास हो रहा है प्रधानमंत्री ने छोटे-बड़े सभी तरह के व्यवसाय के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए परेशानियों को कम कर सुलभ बनाया है प्रधानमंत्री ने व्यावसायिक वर्ग की परेशानियों को समझा एवं इसे दूर करने के लिए अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक कदम उठाए हैं वही धर्मेंद्र कुमार साह ने बिहार सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार में छोटे एवं मझीले स्तर के व्यवसाईयो शोषण हो रहा है।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में स्थानीय स्तर की समस्याओं का भी चर्चा किया गया
बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्थानीय अपनी समस्याओ की चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था, सड़कों पर लाइट की व्यवस्था, मौना नीम के पास पुनः पुलिस चौकी की व्यवस्था , सी0सी0 टी0भी0 की कैमरा लगाने, ऑन लाइन मार्केटिंग के बढ़ते प्रचलन से खुदरा व्यवसायी पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है इसलिए online मार्केटिंग पर नियंत्रण की मांग की गयी। डबल डेकर पुल के निर्माण को तेजी से पूर्ण करने करने की मांग रखी गयी ,क्योंकि निर्माण के समय सभी की दुकान दारी अस्त व्यस्त हो चुकी है और परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है।

भाजपा महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर के क्षेत्र में अफसर शाही को समाप्त किया अब व्यवसायी भाई खुद अपना टैक्स डिजटली भर रहे हैं । साथ ही व्यवसायिओं की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक पहुँचाने और त्वरित कारवाई कर समाधान का आश्वासन दिया भाजपा हर व्यवसाई भाइयों के साथ खड़ी है।

 

धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रखंड पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने किया। मौके पर अशोक कुमार अनूप कुमार यादव, शत्रुघ्न चौधरी पिंटु गुप्ता,राजेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, रंजीत गिरी रंजन कुमार श्रीनिवास सिंह चंद्रकेत कुमार गुप्ता संजीव कुमार मुन्ना कुमार वासुदेव गुप्ता कमलेश कुमार सिद्धेश्वर प्रसाद व्यहुत रवि कुमार तिवारी राकेश जयसवाल अंजनी सिंह संतोष कुमार अजीत कुमार शर्मा उदय कुमार गुप्ता शालू मिश्रा शंभू कुमार विजय कुमार रावत उमाशंकर प्रसाद ब्रह्मदेव कुमार बबलू प्रसाद बबली देवी मनोज शर्मा इत्यादि व्यवसाई लोग शामिल हुए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article