*तारागढ़ दुर्ग मुख्य द्वार पर पृथ्वीराज चौहान का ध्वज फहराया जाएगा*
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के नेतृत्व में अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे तारागढ़ दुर्ग मुख्य द्वार पर संतो के सान्निध्य में पृथ्वीराज चौहान के वंशजों की उपस्थिति में पृथ्वीराज चौहान का ध्वज फहराया जाएगा ।यह जानकारी देते हुए सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के एक दिवस पूर्व पृथ्वीराज चौहान के दुर्ग तारागढ़ के मुख्य द्वार पर पृथ्वीराज चौहान का झंडा संतो के सान्निध्य, पृथ्वीराज चौहान के वंशजों के द्वारा फहराया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में दिवेर से नरवर ५२ कोस के ब्यावर राजस्थान के विभिन्न स्थानों से पृथ्वीराज चौहान के वंशज सम्मलित होगे जो सभी एक ही वेशभूषा में रहेंगे ।उनके साथ में महिलाओं का भी रहेगी । अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों का संगठन भी अपनी वेशभूषा मैं रहेंगे इस संबंध में समस्त तैयारी कर ली गई है ।सभी कार्यकर्ता तारागढ़ दुर्ग मार्ग पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर प्रातः 6:30 बजे एकत्र होंगे ।
पश्चात वहां से वाहनों के माध्यम से दुर्ग पर पहुंचेंगे । बाद में जुलूस के रूप में एकत्र होकर तारागढ़ दुर्ग मुख्य द्वार पर पहुंचेंगे ।जहां पर संतों द्वारा एवं पृथ्वीराज चौहान के वंशज अन्य अतिथिगण पृथ्वीराज चौहान का ध्वजारोहण करेंगे । इस मौक़े पर पृथ्वीराज चौहान पर चर्चा भी की जाएगी।
संघ की संयोजक तरुण वर्मा ने बताया इस कार्यक्रम में साध्वी अनादि सरस्वती, मुख्य अतिथि रावत चंद्र सिंह चौहान ,पूर्व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रहेंगे ।अध्यक्षता सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा , डॉ० शैतान सिंह ,डॉ०कुलदीप शर्मा ,डॉ०लाल थदानी ,सुरेंद्र सिंह रावत ,नरेंद्र सिंह रावत ,धनराज सिंह चौहान ,जनरेल सिंह ,इंजीनियर अशोक शर्मा ,कृष्ण मुरारी मिश्रा ,भूतपूर्वसैनिक बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे ।काफी संख्या में बच्चे व महिला भी उपस्थित रहेंगी ।