सारण: मढौरा के निजी मा अम्बे हॉस्पिटल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वह बीडीओ के द्वारा किया गया सील…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   मढ़ौरा ग्रामीण
मढौरा धेनुकी में अवस्थित मा अम्बे नामक एक फर्जी हॉस्पिटल को शनिवार को मढौरा बीडीओ, थानाध्यक्ष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया। इस हॉस्पिटल में दो दिन पहले प्रसव के दौरान झोला छाप फर्जी डॉक्टर द्वारा जबरन ऑपरेशन करने के कारण एक महिला व उसके नवजात की मौत हो गई थी।

 

जिसके बाद यहा जमकर बवाल हुआ था और परिजनों ने उक्त हॉस्पिटल के फर्जी डॉक्टर अनुज कुमार व अन्य पर एक केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद मढौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर शनिवार को थानाध्यक्ष, बीडीओ व मढौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में उक्त फर्जी हॉस्पिटल को सील करवा दिया।

- Sponsored Ads-

 

मढौरा के सभी निजी हॉस्पिटल व जाचघरो का मांगा गया कागजात मढौरा के फर्जी निजी हॉस्पिटल में हुई एक जच्चे बच्चे की मौत के बाद स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्रा ने एक नोटिस भेजकर दो दिनों के अंदर सभी निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व जांच घरों के संचालकों से जरूरी जांच के लिए आवश्यक कागजातों की मांग की है।

 

इस दौरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि अगर निर्धारित समय के अंदर जो लोग मांगे कागजातों को नही देंगे तो ऐसा माना जायेगा कि उनके पास कोई वैध कागजात नही है। प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा है कि बिना जरूरी कागजातों के मढौरा में जो लोग भी अवैध रूप से हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, जांच घर आदि का संचालन कर रहे है उनके खिलाफ नियमानुसार जरूरी करवाई की जाएगी।

 

इस करवाई के बाद एक बार फिर से मढौरा में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड संचालकों के बीच हड़कम्प मच गया है और सभी लोग अपने अपने स्तर से मामले को रफा दफा करने की जुगत लगा रहे है।
,,,,,,,,,,,

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article