जयपुर: प्रियंका को चुनाव में राजस्थान की याद आई – दीया कुमारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*बेटियों की अत्याचार के समय कहां गायब रही
*पूछे पांच सवाल

बिहार न्यूज़ लाईव  जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा की प्रदेश महामंत्री और विद्याधर नगर से प्रत्याशी जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी कुमारी ने कहा कि प्रियंका गांधी जी आपका राजस्थान में स्वागत है। आप यहाँ छुट्टियां मनाने तो कई बार आईं, पर कभी यहाँ की बेटियों के लिए नहीं आईं।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि राजस्थान की बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर मेरे कुछ सवाल हैं, इनका कोई जवाब है आपके पास ? उन्होंने प्रियंकावाड्रा से पांच सवाल पूछे ।

उन्होंने पहला सवाल पूछते हुए कहा कि भीलवाड़ा के कोटड़ी में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके टुकडे टुकड़े करके जला दिया गया, तब कहाँ थीं आप? दूसरा सवाल पूछते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के धरियावद में जब एक आदिवासी बेटी को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और प्रशासन ने चुप्पी साध रखी थी तब भी खामोश क्यों थीं आप? तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि सवाईमाधोपुर के बौंली में महिला से रेप करके उसे कुएं में फेंक दिया गया, इस पर भी आपकी खामोशी क्यों छाई रही?

चौथा सवाल पूछते हुए कहा कि करौली के नादौती में दलित समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया फिर उस पर एसिड डालकर कुएं में फेंक दिया गया। फिर भी आपकी अंतरात्मा ने आपको क्यों नहीं धिक्कारा? पांचवा सवाल पूछते हुए कहा कि जयपुर के जमवारामगढ़ में एक किन्नर के चेहरे पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया, फिर भी उसकी चीख आप तक क्यों नहीं पहुंची ?

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article