सारण: विद्यालय में हुआ पुरस्कार का वितरण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। छपरा सेंट्रल स्कूल परिसर में अरिहंत पब्लिकेशन द्वारा आयोजित बी एस ओ ब्लूम स्कूल ओलंपियाड के पुरस्कार का वितरण किया गया ।पूरे देश में आयोजित इस ओलंपियाड में छपरा सेंट्रल स्कूल के 318 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 25 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर रैंक प्राप्त किया । कक्षा तृतीय के आरव ,कक्षा सप्तम के यश कुमार ,कक्षा अष्टम के सुप्रीत तिवारी एवं कक्षा नवम की कीर्ति शिखा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाया।

 

कक्षा तृतीय के आरव ने
जबरदस्त प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए अंग्रेजी , विज्ञान,सामान्य ज्ञान एवं गणित विषय में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शित की एवं पुरस्कार प्राप्त किए जबकि कीर्ति शिखा श्रीवास्तव ने साइंस एवं गणित विषय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी 25 विजेताओं को मेडल एवंं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

- Sponsored Ads-

 

राष्ट्रीय स्तर रैंक होल्डर्स को मेडल एवं सर्टिफिकेट के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को भावी जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्र विश्व के किसी कोने में क्यों न हो वे अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बना ही लेते हैं।

 

साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की सलाह दी। विद्यालय के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार ने भी छात्र छात्राओं के इस जबरदस्त सफलता पर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत विद्यालय कर्मी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article