सारण: नई पेंशन योजना के विरोध में पीआरकेएस ने रेलकर्मियों से कराया हड़ताल मतदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष डाॅ ए एच अंसारी ने बताया कि एनएफआईआर एवं जेएसआरओपीएस नई दिल्ली
के निर्देशानुसार नई पेंशन योजना के विरूद्ध एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए रेलकर्मियों का दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट 21-22 नवम्बर को होना है। रेल कर्मचारियों ने आज भारी संख्या में शामिल होकर अपना गुप्त मतदान किया।

पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों , कारखाना , कार्य स्थलों , कार्यालयों एवं सभी शाखाओं पर रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भारी संख्या में शामिल होकर नई पेंशन योजना के ख़िलाफ़ में अपना मतदान किया। नई पेंशन योजना के विरूद्ध रेलकर्मियों में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं करती है तो रेल कर्मचारी हड़ताल के लिए कमर कसकर तैयार हैं और कभी भी रेल का चक्का जाम कर सकते हैं।

- Sponsored Ads-

 

एनएफआईआर नई दिल्ली के महासचिव डाॅ एम राघवैया पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव विनोद कुमार राय और केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीआरकेएस सह ज़ोनल सचिव , एनएफआईआर नई दिल्ली रमेश मिश्रा एवं वाराणसी मंडल के मंत्री मुरारी लाल मिश्रा के नेतृत्व में पीआरकेएस भारतीय रेल और पूर्वोत्तर रेलवे पर हड़ताल के लिए तैयार है।
वाराणसी मंडल के छपरा , सिवान , थावे , कप्तानगंज , गोरखपुर , भटनी , देवरिया , में , आजमगढ़ , औड़िहार , वाराणसी सीटी , वाराणसी , मंडुआडीह एवं इलाहाबाद सीटी आदि स्थानों के कर्मचारी भारी संख्या में एनपीएस के विरोध में अपना मतदान कर रहे हैं। छुटे हुए रेलवे कर्मचारी बुधवार
को अपना मतदान करेंगे।

 

छपरा के सभी कार्य स्थलों पर भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी अपना मतदान किये। मतदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के नेता एस आर सहाय , अमिताभ गौतम , प्रेम नाथ सिंह , प्रशुन कुमार सिंह , ललन कुमार शर्मा आदि काफ़ी सक्रिय भूमिका निभाएं और रेल कर्मचारियों को अपना मतदान करने के लिए जागरूक किए।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article