अजमेर: पाराशर समाज द्वारा गुरू पूर्णिमा पर शोभायात्रा निकाली जाएगी 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* आश्रमों, मंदिर व मठों में भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा

बिहार न्यूज़ लाईव / पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) विश्व विख्यात तीर्थराज पुष्कर में पाराशर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान वेद व्यास की शोभायात्रा निकालकर गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भाँति सोमवार की सांयकाल चाँदी की पालकी में भगवान को विराजमान कर सांयकाल निकाली जाएगी । .

- Sponsored Ads-

 

नगर के ब्रह्म चौक में पाराशर वेद व्यास मंदिर पर समाज के द्वारा विशेष आरती की जायेगी । शोभायात्रा में नगर के सभी समाज बन्धु उत्साह से भाग लेगें । शोभायात्रा से पूर्व भगवान का वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक किया जायेगा ।शोभायात्रा ब्रह्म चौक होती हुई मुख्य गऊ घाट, सदर बाज़ार, बद्री घाट, वराह घाट चौक, माहेश्वरी भवन, होली का चौक, कपड़ा बाज़ार होते हुए । पुनः अपने गंतव्य को लौट जायेगी ।

 

नगर में जगह जगह नागरिकों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा, आरती की जायेगी । नग के अन्य मंदिर ,मठों , आश्रमों में भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा । अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी कृष्णानन्द महाराज का गुरू पूर्णिमा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार से ही पुष्कर में शुरू हो गया है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article