(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर/राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दीपावली महोत्सव के अवसर पर अजमेर शहरवासियों से अपील की है कि वे त्यौहार की खरीदारी के दौरान स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि इससे ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी और स्थानीय कारीगरों, दुकानदारों तथा छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
देवनानी ने दीपावली के उपलक्ष्य में अजमेर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर व्यापारियों, आमजन और खरीदारों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जब हम अपने ही क्षेत्र के निर्माताओं से सामान खरीदते हैं, तो न केवल उन्हें रोजगार मिलता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है।
देवनानी ने कहा कि दीपावली जैसे पर्व केवल रोशनी और सजावट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह अवसर हैं सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव का। ऎसे में अगर हम अपने घरों की सजावट, उपहार और अन्य आवश्यक वस्तुएं स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं से करें, तो इसका व्यापक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में महत्वपूर्ण कटौती कर आमजन को बड़ी राहत पहुंचाई है। खासकर रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर कर बोझ घटाकर मध्यम वर्ग, किसानों, छोटे व्यापारियों तथा गरीब वर्गों को सीधा लाभ दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को इस अवसर पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूती देनी चाहिए। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे मिलकर एक ऎसा उदाहरण प्रस्तुत करें जिससे अजमेर ‘वोकल फॉर लोकल’का अग्रदूत बने।