बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
इसुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव में बुधवार को लगी भीषण आगलगी में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। जिसमें मोटर साइकिल, साइकिल, गेहूं, भूसा, जेवरात व अन्य सामान जल गए।
अगलगी से पीड़ित रामलाल राय ने बताया कि उनके अलावा दीनदयाल राय, मनोज राय, दीनानाथ राय, सनोज राय, काशीनाथ राय, विपिन राय, सिकंदर राय के घरों में रखें मोटरसाइकिल, साइकिल, 75 क्विंटल गेहूं 15 भूसा समेत बेढ़ी, जेवरात, खेत के दस्तावेज, वाहनों के कागजात, अनाज तथा घर में रखें सभी सामान जलकर राख हो गए। आम लीची जैसे फलदार पेड़ समेत 50 से अधिक वृक्ष भी जल गए।
स्थानीय पंचायत के मुखिया अजय राय ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के पदाधिकारियों, स्थानीय थानाध्यक्ष ,तथा अंचलाधिकारी को दी। जिसके बाद सूचना के 20 मिनट के अंदर मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंची। वहीं ग्रामीणों के सहयोग व अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मुखिया अजय राय स्वयं अपने सहयोगियों के साथ घंटों आग बुझाने में लगे हुए थे।