समस्तीपुर: पुरुषोत्तम अन्नू पंचायत के मिल्की गाँव स्थित आयुष फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में आग लगने से करीब 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर हुआ खाक ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तपुर अन्नू पंचायत के मिल्की गांव स्थित आयुष फूड प्रोडक्ट के प्रोपराइटर चंदू कुमारी के फैक्ट्री में आज करीब 4:00 बजे सवेरे
में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से फैक्ट्री पूरी तरह जल के राख हो गई।

 

फैक्ट्री में करीब 2 करोड़ 25 लाख की संपत्ति थी।जिसमें कई नई मशीने,रॉ मैटेरियल,पन्नी प्लेन, प्रिंटेड पन्नी रोल,मसाला,मकई दाना,कच्चा माल,तैयार माल,रिफाइन,जलजीरा,सहित इसी तरह के और भी कई समान मौजूद था।जो देखते ही देखते जलकर पूर्णतः राख हो गया।बता दें कि उस फैक्ट्री में रखी मोबाइल,कई महत्वपूर्ण कागजात एवं हमारे स्टाफ के अन्य सामान भी जलकर राख हो गई।

- Sponsored Ads-

वहीं आग लगने की सूचना अग्निशमन की ऑफिस में दिया गया।जब तक वहां से दो गाड़ी आई तब तक फैक्ट्रियां पूर्णतः जलकर राख में बदल गई थी।भारी मशक्कत से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया।

 

घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रियंका कुमारी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,प्रदीप कुमार सहनी,डॉक्टर लाल बाबू,संजय कुमार सिंह,रंजन कुमार,दीपक कुमार,चंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्धजन घटना स्थल पर जाकर स्थित का जायजा लिया।साथ पीड़ित व्यवसायी को सरकारी नियमानुसार सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article