- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी नसीम अहमद के झोपड़ीनुमा मकान में बुधवार की रात्री झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से ढ़ाई लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी।
अगलगी में झोपड़ी में रखे हीरो बाइक बीआर 29 एएस 3726 स्प्लेंडर प्लस, साइकिल, कपड़ा, बिछावन, चावल, गेंहूं आदि जल कर राख हो गया।
- Sponsored Ads-
घटना के वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं थी। घर की महिलाएं सहित आस-पड़ोस के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश की। तब तक आग ने झोपड़ी में रखे सामान जल कर राख हो गया।इस मामले में अरंडा निवासी नसीम अहमद के 20 वर्षीय पुत्र जावेद अली ने स्थानीय थाना एमएच नगर व हसनपुरा अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया है।
- Sponsored Ads-