*संसदीय क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु भिजवाया प्रस्ताव*
*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 9.38 करोड़ की लागत से 15.30 किमी *इन सड़को के निर्माण से अजमेर संसदीय क्षेत्र के वंचित 11 गांव जुड़ेंगे
(हरिप्रसाद शर्मा ) किशनगढ़/ अजमेर:केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों से उक्त सड़क निर्माण की मांग रखी है ।जिस पर राज्य मंत्री भागीथ चौधरी ने तुरंत प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाया ।
चौधरी ने बताया कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र की वंचित विभिन्न 11 गांवो की सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 9.38 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 15.30 किलोमीटर की 11 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
सभी ग्रामीण सड़कों के जुड़ने से ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक, व्यापारी एवं आमजन सहित प्रतिदिन अपने रोजमर्रा के कार्य हेतु आने जाने वालों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और व्यापार, कृषि व परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।सड़क नेटवर्क से वंचित इन 11 सड़को का जुड़ाव होने से अजमेर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों को यातायात सुगम मिलेगा।