सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी को पुनः आरम्भ करने की मांग की गई
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: दिघवारा नगर।सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा पटना के लिए दो जोड़ी नई मेमू सवारी गाड़ी की मांग को लेकर दिघवारा प्रखंड जनकल्याण समिति के बैनर तले हजारों लोगो ने रविवार को दिघवारा स्टेशन कैम्पस परिसर में धरना देकर आक्रोश जताया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि सारण जिले में जेपी सेतु पुल बनने से भी यहाँ के लोगो को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। छपरा से पटना जाने के लिए दो जोड़ी नयी मेमू सवारी गाड़ी के परिचालन होने से जिले के लोग राजधानी से सीधे तौर पे जुड़ जाएंगे
जिससे यहाँ के स्थानीय लोगो को रोजी रोजगार,इलाज और पढ़ाई के लिए जाने आने में काफी सहूलियत होगी।साथ ही पूर्व में चल रहे सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के बन्द हो जाने से नियमित यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।लिहाजा उक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन नितांत आवश्यक है।धरना के उपरांत सोनपुर डीसीआई श्री अशोक कुमार ने धरना स्थल पर पहुंच कर लिखित मांगपत्र स्वीकार किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।धरना की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार सिंह और संचालन तनुज सौरभ ने किया
जबकि जिला पार्षद प्रतिनिधि सुमन यादव,पूर्व प्रमुख जनार्दन सिह चौहान, मुखिया शैलेंद्र साह,मुखिया गुड्डू सिंह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,कुणाल सिंह,अनिल सिंह, हेमनारायण सिंह,डॉ पंकज कुमार सिंह,डॉ अरविंद प्रसाद,अमरनाथ तिवारी,अजय सिंह,सुदर्शन ठाकुर,वार्ड पार्षद रंधीर प्रकाश, अरुण जायसवाल,अजय राय, प्रेम शंकर पासवान,विजय चौरसिया,डॉ मोहम्मद मुस्तफा,महताब आलम,संजय राय सच्चिदानंद सिंह,रुपाली सिंह,नीतू सिंह,सुनील पंडित,मनोज उज्जैन,बबलू सिह नितेश कुमार सिंह,मंसूर आलम, राम बिहारी सिह,उपेन्द्र सिंह, शैलेश सिंह,संजय राय,दीपक गुप्ता, अमरेंद्र चौरसिया,पूनम सिन्हा, शिव गाई आदि ने अपने विचार रखें।