सारण: जनता की बुनियादी जरूरतों को ले बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी : रफी इकबाल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

जनता की बुनियादी जरूरतों को ले बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी : रफी इकबाल

नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, कुल 10 प्रत्याशी हुए मैदान में,

- Sponsored Ads-

फोटो

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। नगर निगम में मेयर पद को लेकर चल रहे नामांकन के तहत बुधवार को चार प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी के समक्ष दाखिल किया। अब तक कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

 

आगामी 29 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। बुधवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है,उनमें डा. मंसूर अंसारी के लड़के मोहम्मद रफी इकबाल, नंदकिशोर जायसवाल, सुशील कुमार सिंह तथा ज्ञानी कुमार शर्मा आदि प्रमुख है। नामांकन पत्र दाखिल करने अपने दल बल व भारी भीड़ के साथ निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के बाहर मोहम्मद रफी इकबाल पहुंचे। भीड़ को लेकर अफरा – तफरी का माहौल बना रहा, इस दौरान आम जनों को आने-जाने में काफी परेशानियां हुई।

 

21 दिसंबर से शुरू हुए नामांकन में सबसे पहले प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के पति समाजसेवी मिंटू सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि मंगलवार को चर्चित चेहरा राजेश फैशन, सुनीता देवी, गुड्डू यादव, सोनू कुमार एवं शत्रुघ्न राय आदि प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

 

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मो.रफी इकबाल ने कहा कि शहर वासियों की जरूरी बुनियादी सुविधाओं को पूरा कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जनता को अपने कार्य के लिए नगर निगम का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि इसके लिए बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article