हनुमानजी की स्थापना की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 श्री नवाह महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ।
हनुमान मंदिर परिसर में 21 देवी देवताओं के मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र–डॉ0 लाल बाबू।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा चौक स्थित हनुमान जी की स्थापना के पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में श्री श्री 108 श्री नवाह महायज्ञ पंडित कृष्णाचंद्र मिश्र,विरजू मिश्र,भोला मिश्र,रजनीश ठाकुर एवं रामदेव दास के विधिवत मत्रोंचरण के साथ शुभारम्भ हुआ।
जिस में मुख्य यजमान राम बुझाबन राय,रामलोचन महतो,दमरी ठाकुर,अमरेंद्र कुमार,चंदेश्वर महतो,मनोज कुमार महतो एवं रामप्रवेश राय सहित 151 कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।जो कलश यात्रा रेबड़ा चौक से निकल कर जगदीशपुर होते हुए रेबड़ा पोखर से जल भर कर जय श्री राम,जय हनुमान जैसी मंत्रों के जय घोष के साथ नवाह स्थल हनुमान मंदिर परिसर में पहुचा।तथा यज्ञ समिति के सदस्य एवं पूर्व मुखिया रामनारायण राय ने बताया कि आज से शुरु होने वाली यह महायज्ञ अगले नौ दिनों तक चलेगा जिसमें जय सीता राम,सीताराम,सीताराम,जय सीताताराम नाम धुन के साथ विधिवत मंत्रोंचारण कीर्तन मंडली के द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यज्ञशाला में 21देवी देवताओ की मुर्तिया लगायी गयी है।जो यज्ञ स्थल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।नवाह महायज्ञ शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेत्री नीलम सहनी, स्थानीय सरपंच अशोक कुमार राय,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,स्थानीय मुखिया सरिता देवी,समाज सेवी रविन्द्र कुमार राय,पूर्व उप मुखिया सूरज सहनी,दिनेश प्रसाद महतो,कैलाश सहनी,रामनरेश राय,डॉक्टर लाल बाबू,अरुण कुमार पौदार,अरुण कुमार,शम्भू कुमार,अमरदीप कुमार,हेमनारायण महतो,रजनीश कुमार,मुकेश कुमार,विजय कुमार,सुरेश सहनी,चंद्रशेखर सहनी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।