सारण: हवन एवं भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ पूर्णाहुति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
गरखा प्रखंड के श्रीपाल बसंत श्री श्री 108 श्री धनुषधारी जी महाराज के प्रांगण ठाकुरबाड़ी बाजार में विगत 26 अप्रैल से प्रतिदिन संध्या में श्रीमद् भागवत कथा चल रहा था जिसका समापन गुरुवार को हवन आहुति महाप्रसाद भंडारा के साथ वृंदावन से आए हुए परम श्रद्धेय कथावाचक श्रीमान अनुराग कृष्ण शास्त्री महाराज जी (पगड़ी वाले बाबा) एवं मैनेजर मनीष कुमार भारद्वाज अचार्य आशीष मिश्रा अमन पांडे गायक बैंजो वादक कृष्णा पाठक कान्हा जी को भावभीनी विदाई दी गई।

 

रमण बिहारी नरनारायण गौ सेवा ट्रस्ट वृंदावन के तत्वावधान में 8 दिन तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था जिसमें बसंत के विभिन्न क्षेत्रों के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अटूट विश्वास एवं श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा श्रवण किया

- Sponsored Ads-

 

भगवान शंकर कृष्ण राधा नरसिंह बामन वासुदेव सुदामा का विभिन्न प्रकार की झांकियां का लुफ्त उठाया। भागवत कथा को सफल बनाने में ग्रामीण कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह, शांता सिंह,महेश सिंह,जयप्रकाश सिंह शिवदत्त सिंह,सवीण कुमार सिंह,रामाधार पांडे,अखिलेश सिंह,राजीव कुमार सिंह,सच्चिदानंद सिंह,कामेश्वर सिंह,नारायण जी एवं समस्त ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग रहा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article