:परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग तो आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रंजीत कुमार /मधेपुरा
मधेपुरा मे पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आज 70 वीं लोक सेवा आयोग बीपीएससी छात्रों के समर्थन मे युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने किया एन एच 107 चक्का जाम, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग तो आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। दरअसल पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्य के स्थानीय बस स्टैंड चौक पर सहरसा / पूर्णियाँ मुख्य मार्ग एन एच 107 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान आंदोलनकारी युवाओं ने कहा कि जब तक सरकार बीपीएसी का एग्जाम रद्द कर पुनः एग्जाम नहीं करवाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा सुशासन बाबू के सरकार में ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं है जिसका पेपर लिक ना हुआ हो. हर परीक्षा का पेपर किसी न किसी माध्यम से लीक हो जाता है और गरीब छात्र पर जुल्म ढाहे जाते हैँ जब तक परीक्षा रद्द नहीं कि जाती है तब तक यह आंदोलन जारी हीं रहेगा।
वहीं आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझाने बुझाने का काम किया आंदोलन कारी कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ बता दें कि करीब दो घंटो तक यातायात प्रभावित रही जिससे आने जाने वाले राहगीर परेशान रहे।