पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव को मिली बड़ी सफलता, किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला,बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने दी 170.8 करोड़ की राशि का आवंटन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

दरअसल पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने लगातार इन रेल परियोजनाओं की सफलताओं को लेकर सरकार पर दबाव बनाया और 2024 चुनाव के बाद से लगातार 10 बार मामला सदन में उठाया इतना हीं नहीं सांसद पप्पू यादव ने 5 बार संबंधित मंत्री से भी मुलाकात की. तब जाकर यह आवंटन प्राप्त हो पाया है ,अब किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला, बिहारीगंज रेल लाइन को लेकर पूर्णियाँ और मधेपुरा के जनता मे काफी हर्ष है |

इस मामले को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अपने सोशल मिडिया साइड पर जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमने नए रेल लाइन परियोजनाओं के लिए काफी संघर्ष किया जिसके बाद यह सफलता मिली है उन्होंने पूर्व सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग धूर्तता की सीमा पार कर गये हैं उन्हें बताना चाहिए कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कितनी बार इस रेल लाइन के लिए आवाज उठायी या सरकार को पत्र लिखा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि आप याद करिये बिहारीगंज, कुर्सेला रेल लाइन के लिए हमारे समय में ही फंड आया था, जो पूर्व सांसद के कार्यकाल में वापस हो गया था तब उन्होंने क्यों इसके लिए कोई मांग नहीं उठाई पप्पू यादव कहा मैंने 2024 में भी इस मामले को लेकर सवाल उठाया था तब भी सरकार ने रेल परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित नहीं की थी अभी मेरे ही सवाल के जवाब में राशि आवंटन की सूचना सरकार ने दी है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं पूर्णिया के विकास के लिए संकल्पित हूँ. उन्हें ये जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या कुछ किया? पप्पू यादव ने पूर्व के सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि बेशर्मी की भी हद होती है। सिर्फ व सिर्फ ब्यान बाजी से काम नहीं चलता है जनता की सेवा निष्ठा भाव से करना पड़ता है जो मैं खुद कर रहा हूं पप्पू यादव ने कहा कि मैं हमेसा जनता के बीच रहता हूं जनता हीं हमारी भगवान है मैं उनका दिल पूजा करता हूं लिहाजा पूर्णियाँ की जनता ने विगत चुनाव 2024 मे अपना सब कुछ निछावर कर दिखा भी दिया उन्होंने कहा कि मुझे अपार हर्ष हो रहा है सरकार व संबंधित मंत्री ने किशनगंज, कुर्सेला तथा बिहारीगंज रेल लाइन परियोजनाओं के लिए 170.8 करोड़ की राशि आवंटन की है बहुत जल्द इस दिशा मे कार्य प्रारम्भ होगा परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनकर तैयार है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment