अजमेर: पुष्कर प्रशासन की ओर से 1 हजार पौधे लगाए, जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण भाग लिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* वृक्षारोपण में सभी की भागीदारी रही

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में नगर पालिका की ओर से बुधवार को आईजीआरवाई योजना के तहत और एक वृक्ष माँ के नाम अभियान में सावित्री माता की तलहटी में सघन वृक्षारोपण किया
। जिसमें प्रशासन के अलावा जन प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से पुष्कर में 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

- Sponsored Ads-

 

जिसमें उपखंड अधिकारी निखिल कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार,सीओ रामचंद्र चौधरी, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,तहसीलदार श्रुष्टि जैन,नायब तहसीलदार नीलम राठौड़ एवं अधिशासी अधिकारी कीर्ती कुमावत ने वृक्षारोपण की शुरुआत की ।बाद में प्रशासन के साथ पालिका के कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में शहरी रोजगार योजना से जुड़ी महिलाओ ने वृक्षारोपण कर हरित क्रांति का संदेश दिया ।इसअवसर पर आमजन को संबोधित करते हुएउपखंड अधिकारी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी को वर्ष में 100 घण्टे स्वच्छता अभियान से जुड़ने रहने की शपथ दिलाई ।उपखंड अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये आज वृक्षारोपण बहुत जरूरी है ।

 

पालिका के सफाई निरीक्षण लोकेंन्द्रसिंह ने बताया कि पालिका की और से इन वृक्षो का देखभाल ज़िम्मा लिया।कार्यक्रम में पार्षद महेंद्र सिंह खंगारोत, लक्ष्मी पाराशर ,रोहन बोकोलिया ,शम्भू चौहान, ओमप्रकाश डोळ्या,जयनारायण दगदी,भाजपा नेता अरुण वैष्णव, हेमराज तेजी ,मनीष सोनी,पवन नाना,छोगालाल रावत, कांग्रेसी नेता बैजनाथ पाराशर,भागचंद माली,गौरव दगदी,गोपाल बंजारा,ओमप्रकाश पाराशर, पुष्कर नगर पालिका के सहायक अभियंता मुकेश चौहान, कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा, सफाई निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ,वरिष्ठ लिपिक कमलचंद शर्मा, योगेश शर्मा, जमादार दीपक गोयर,समेत बड़ी संख्या में कार्मिक मौजूद रहे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article