पुष्कर/अजमेर:सावित्री माता का सालाना मेला 11 सितंबर को होगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सावित्री माता का सालाना मेला 11 सितंबर को होगा
* रात्रि जागरण 10 सितंबर को होगा

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा ) :पुष्कर में जगत्प्रसिद्ध ब्रह्मा जी की पत्नी सावित्री माता का रात्रि जागरण व मेला 10 व 11 सितंबर को होगा । यह जानकारी देते हुए कमल मिश्रा ने बताया कि सावित्री माता का एकमात्र रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित है ।सुहागदात्री सावित्री माता मंदिर में जगत्प्रसिद्ध ब्रह्मा जी की पहली पत्नी सावित्री माता की है । जिसका सालाना रात्रि जागरण 10 सितम्बर व 11 सितम्बर को सालाना मेला भरेगा।

- Sponsored Ads-

मिश्रा ने बताया कि मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी व माता का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा। 10 सितंबर की रात्रि माताजी के अलग अलग स्वरूपों में श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई जायेगी। तथा 11 की सुबह ब्रह्मï मुहुर्त में मुख्य आरती के बाद सुहागिन महिलाओं व दर्शनार्थियों के लिए मुख्य मंदिर के कपाट खोले जायेंगे। तथा इसी दिन शाम को पहाड़ी की तलहटी में मेला भरेगा ।जिसमें पुष्कर सहित आस पास के गांवो के हजारों महिला पुरूष भाग लेगें।

- Sponsored Ads-

Share This Article