गणगौर घाट में आज होगा अन्नकूट
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में जगह जगह अन्नकूट महोत्सव हो रहा है । रविवार को गणगौर घाट के प्राचीन पंच मुखी हनुमान मंदिर में व पुष्कर राज महाराज की महाआरती भी होगी। यह जानकारी देते हुए कल अन्नकूट महोत्सव है प्राचीन पंच मुखी हनुमान मंदिर गणगौर घाट व,महाआरती भी है और छप्पन भोग भी है पुजारी पं मुकेश पाराशर ने बताया कि हनुमान मंदिर में छप्पन भोग भी है ।
दीपावली अवकाश समाप्त, खुलें स्कूल-कॉलेज
दीपावली अवकाश के बाद अब स्कूलों और कॉलेजों में फिर से रौनक लौटने वाली है। क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थान 25 अक्टूबर से पुनः खुलें।हालांकि 26 अक्टूबर (रविवार) होने से कॉलेज परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 27 अक्टूबर से अधिक देखने को मिली ।
इधर, स्कूलों में 25 से 28 अक्टूबर तक द्वितीय परख (सेकंड टेस्ट) आयोजित किए जाएंगे ।शिक्षकों ने विद्यार्थियों को समय पर स्कूल पहुंचकर परख की तैयारी पूर्ण करने की सलाह दी है।
प्रभात फेरी आज
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :अजमेर व सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पुष्कर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक सेवानिवृत जज अजय शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे पुष्कर के गुरुद्वारा से प्रभात फेरी शुरू होगी ।जो नये रंगजी मंदिर, जयपुर घाट, जोधपुर, ब्रह्म घाट, नृसिंह घाट, गऊ घाट, वराह घाट होते हुए पुन: रंगजी मंदिर पहुंचने पर सम्पन्न होगी। प्रभात फेरी के दौरान सभी वराह घाट पर पं. चन्द्रशेरख गौड़ के आचार्यत्व में पुष्कर सरोवर का पूजन करेंगे। बताया की कार्तिक मास की लाभ पंचमी पर्व पर सरोवर की परिक्रमा का आयोजन रखा गया है जिसमें संतों का सानिध्य भी रहेगा। तथा सन्यास आश्रम अजमेर पर परिक्रमा करने वालों भक्तों के लिए बस की व्यवस्था की गई है।
