पुष्कर/अजमेर:राजस्थान पेंशनर्स समाज सम्मान समारोह आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

* 70 वर्षीय पेंशनर्स सम्मान समारोह

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर।राजस्थान पेंशनर्स समाज,उपशाखा द्वारा 4 नवंबर को प्रातः 11 बजे प्रेमप्रकाश आश्रम में पेंशनर्स समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं पेंशनर्स सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में 70 वर्ष एवम इससे अधिक आयु प्राप्त 15 पेंशनर्स बंधुओं कों सम्मानित किया जाएगा ।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व कोष एवं लेखा निदेशक के सी टेलर,व अध्यक्षता कश्मीर सिंह जिला अध्यक्ष पेंशनर्स समाज,अजमेर करेंगे । आलोक शर्मा,क्षेत्रपाल होस्पिटल , अजमेर,देवेंद्र शर्मा,प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक एवं स्थानीय लखन भाटी,उप कोषाधिकारी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

इस मौक़े पर अजमेर जिले की समस्त उपशाखाओ किशनगढ़ /विजयनगर/नसीराबाद/केकड़ी/सरवाड़/कादेड़ा/श्री नगर/भिनाय/पीसांगन/बाघसूरी के अध्यक्ष कार्यक्रम के अतिथी होंगे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article