- Sponsored Ads-
( हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर : 77 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम उपखंड स्तरीय पुष्कर मेला मैदान में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, इंद्र जीत सिंह चौहान द्वारा पुष्कर निवासी नेहरू पंडित को संस्कृत सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
नेहरू पंडित द्वारा संस्कृत भारती, भारत संस्कृत परिषद, विश्व संस्कृत प्रतिष्ठान इत्यादि संगठनों द्वारा 30 से अधिक निःशुल्क संस्कृत संभाषण, संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन, संस्कृत काव्य रचना, संस्कृत लेख, संस्कृत गीत, फिल्मी गीत, गजल, नाटक ,इत्यादि द्वारा देव वाणी संस्कृत के प्रचार प्रसार और उत्थान के सेवा कार्यों के लिए संस्कृत सेवक के रूप में सम्मानित किया गया
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-
