पुष्कर/अजमेर:श्रीमद्भागवत कथा व शोभायात्रा आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में देवनगर रोड पर स्थित सिद्धेश्वर गौशाला समिति की ओर से गौशाला परिसर में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

यह जानकारी देते हुए गोशाला के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिसोदिया ने बताया कि कथा से पूर्व कलश यात्रा यात्रा निकाली जाएगी । जो शोभायात्रा के रूप में गिरधर गोपाल मंदिर परशुराम द्वारा से पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के पश्चात क़रीब 1000 हज़ार महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालेगी । सरोवर के जल से पंडितों द्वारा पोथी पूजन कराया जाएगा ।

इसके पश्चात पवित्र पोथी को लेकर बैंड बाजों के साथ महिलाएँ कलश लेकर शोभायात्रा के साथ ब्रह्म घाट, बड़ा गणपति मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, कपालेश्वर मंदिर होते हुए अम्बेडकर सर्किल के पश्चात सीधे कथा स्थल सिध्देश्वर गोशाला पहुँचेगी । जहां पर कथावाचक आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री दोपहर 1 से 5.30 बजे तक अनवरत 18 सितंबर तक महामण्डलेश्वर राम बालकदास महाराज के सान्निध्य में श्रद्धालुओं को अपनी मधुर वाणी से सुनाएँगे ।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article