बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में सभी पदाधिकारी सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाराशर व सचिव फिरोज मोहम्मद सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी निर्वाचित हुई।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी कुलदीप पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापिस उठाये जाने हेतु नियत की गई थी ।जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी, सचिव पद पर दो प्रत्याशी, सह सचिव पद पर दो प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरे गये थे। बार एसोसिएशन पुष्कर की परम्परा के अनुसार सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन करवाये जाने के लिए प्रस्ताव लिया गया ।
जिसमें प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन पत्र ही रखने व शेष नामांकन पत्रों को प्रत्याशियों द्वारा सर्व सम्मति से समाझाईश करवाकर वापिस ले लिया गया।
सहायक चुनाव अधिकारी संदीप पाराशर ने अनुसार चुनाव हेतु नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता शिवकरण जाट व मदनलाल सांखला, सचिव पद पद जगदीश चौधरी, सह सचिव पद पर राजेश कुमार चांदावत ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया गया। जिसके बाद प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन रह जाने से चुनाव समिति द्वारा अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीनारायण पाराशर, उपाध्यक्ष प्रथम मुकेश सुनारीवाल, उपाध्यक्ष द्वितीय अशोक कुमार, सचिव फिरोज मोहम्मद, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोलेश्वर पाराशर व कार्यकारिणी सदस्य विशाल पाराशर, विनोद पाराशर, सुरेश कुमार खटीक, प्रकाशचंद नाणात को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी एस•एन• पुरोहित ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण व पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा
सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी का स्वागत कर बधाई दी। कार्यकारिणी में शेष बचे पुस्तकालय अध्यक्ष पद व छह कार्यकारिणी सदस्यों के रिक्त पद हेतु नई कार्यकारिणी द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया जायेगा।
चुनाव में अन्य अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया, एस के चौधरी, एस के पाराशर, पुष्कर नारायण पाराशर, लक्ष्मीनारायण पाराशर, ममता सांखला, अशोक कुमार, सरफुद्दीन, अरूण वैष्णव, मदन सांखला, फिरोज मोहम्मद, जगदीश चौधरी, विशाल पाराशर, चन्द्रमोलेश्वर पाराशर, अरशद खान, नोरतमल गुरावा, सुरेन्द्र परसोया, विनोद पाराशर, सुरेश कुमार खटीक, प्रकाश नानात, मधुसुदन वैष्णव, मनोज सांखला, सुरजीत वैष्णव, बीरी रावत, विशाल राजगुरू, तेजवीर पूनीयां, संजय परसोया, दीपक दायमा, राजेश उदय, रघु पारीक, राजेश कुमार चांदावत सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।
