पुष्कर:भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माताजी जयन्त तिवाड़ी को श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे मुख्यमंत्री

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वैष्णव धर्मशाला में
*राजस्था सरकार के कई मंत्री भाजपा नेता पहुँचे

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर:धार्मिक नगरी पुष्कर में बुधवार को भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माताजी जयन्त तिवाड़ी की श्रद्धांजलि सभा पुष्कर के वैष्णव धर्मशाला में आयोजित की गई । यह कार्यक्रम एक बजे से चार बजे आना- जाने का रखा गया । जिससे कार्यक्रम में ज़्यादा भीड़ न हो ।

- Sponsored Ads-

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार का मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी , उप मुख्यमंत्री प्रेम कुमार बैरवा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , कैबिनेट मंत्री जब्बरसिंह गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह ,के के विश्नोई केबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ,औंकारसिंह लखावत, पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ सहित कई मंत्री विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर चंद्रशेखर की माता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के हजारों भाजपा नेताओं ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।शाम को चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचे हेलीपेड पर कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत निवर्तमान सभापति कमल पाठक ने उनकी आगवानी की।उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वैष्णव धर्मशाला पहुंचकर भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माता जी की तस्वीर के पुष्प अर्पित कर उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया ।

इसके बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री जी महाराज सहित मंच पर मौजूद साधु संतो को शॉल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।इसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।करीबन आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हो गए।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।जिला कलक्टर लोक बंधु ओर एसपी वंदिता राणा मुस्तैदी से तैनात रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article