अजमेर: पुष्कर मेला चढ़ा परवान पर, पशुओं की आवक बढ़ने लगी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*अब तक 6,412 पशुओं की आवक हुई
* घाटों पर गंदगी का आलम
* विदेशी पर्यटकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर मेला परवान पर चढ़ रहा है । मेले में श्रद्धालुओं के अलावा पशुओं की आवक भी बढ़ने लगी है । रविवार को छुट्टी का दिन होने व छठ का विशेष पर्व होने से भी अजमेर व आस-पास के ग्रामीण इलाक़ों के लोग सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने को आने लगे हैं । हालाँकि छठ का पर्व बिहार का पर्व माना गया है । लेकिन पुष्कर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगा कर पुण्य कमा रहे हैं ।कई श्रद्धालु पूरी कार्तिक मास स्नान कर रहे हैं । लेकिन श्रद्धालुओं को उस समय निराश होने लगे, जहां जगह जगह घाटों पर गंदगी परसी हुईं थीं । श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करने घाटों पर आ जाते हैं । जबकि घाटों पर रोशनी का पर्याप्त व्यवस्था है । मेले निजी वाहनों की आवाजाही भी ज़्यादा ही रहीं हैं ।
* पुष्कर मेले अब तक 6,412 पशुओं की आवक

- Sponsored Ads-

मेला अधिकारी डॉ.नवीन परिहार ने बताया कि अब तक 6,412 पशुओं की आवक हुई है। जिसमें गोवंश 102, भैंस वंश 29, अश्व वंश 2674, ऊँट वंश3607 पशुओं की आवक रही हैं । पशुपालक विभाग द्वारा रविवार को विदेशी पर्यटकों व भारतीय ग्रामीण को के बीच कई खेल कूद प्रतियोगिता भी हुई ।

- Sponsored Ads-

Share This Article