- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: पुष्कर में पौष अमावस्या के शुभ अवसर पर, श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्नान कर पितृ तर्पण और पिंडदान जैसे कर्मकांड कर रहे हैं, जिसका विशेष महत्व है; वहीं, शाम को गणगौर घाट पर श्री गुरु कृपा महाआरती संघ द्वारा भव्य महाआरती की जाएगी, जिससे पितरों को शांति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है।
- Sponsored Ads-
