- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर:पुष्कर के देवनगर रोड पर आवासीय बस्ती के बीच संचालित होटल संभव विला में विवाह समारोह के दौरान विगत दिनों आतिशबाजी से भीषण आग लग गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आतिशबाजी की चिंगारी से सुशीला किन्नर के बाडे में आग लगने की घटना की खबरे मीडिया में प्रसारित होने के पश्चात नगरपरिषद प्रशासन हरकत में आ गया है।
- Sponsored Ads-
नगर परिषद के आयुक्त जर्नादन शर्मा ने मंगलवार को होटल संचालन को होटल संभव विला के सभी सक्षम दस्तावेज 3 दिन में प्रस्तुत करने को लेकर नोटिस दिया है ।
- Sponsored Ads-