पुष्कर :अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने रैन बसेरा शुरू,जरूरतमंदों को मिली ठंडी रातों में गर्माहट की सुरक्षित छत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर : धार्मिक नगरी पुष्कर में कड़कड़ाती ठंड और सर्द हवाओं में बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए सुरक्षित आश्रय का मिलना किसी वरदान से कम नहीं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश और नगर परिषद पुष्कर की सक्रियता से अम्बेडकर भवन, मेला मैदान के सामने रैन बसेरा शुरू किया गया है।

इस रैन बसेरे में प्रशासन ने केवल सुविधाएँ ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना को भी सर्वोपरि रखा।रैन बसेरे में मुख्य व्यवस्थाएँ गर्म कंबलों की पर्याप्त उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल की सतत व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय, कैम्पस में प्रकाश व्यवस्था. साफ-सफाई की कड़ी निगरानी व्यवस्था की है ।
जानकारी के अनुसार रात में आश्रय लेने आए कई जरूरतमंदों ने बताया कि यह रैन बसेरा केवल छत नहीं, बल्कि ठंडी रातों में जीवन की गर्माहट और सुरक्षा का अहसास देता है।

- Sponsored Ads-


कमिश्नर जनार्दन शर्मा ने कहा कि रैन बसेरे केवल सुविधा नहीं, बल्कि हमारा मानवीय कर्तव्य हैं। कोई भी व्यक्ति सड़क पर रात बिताने को मजबूर नहीं होना चाहिए।

स्थानीय लोगों ने भी सरकार और नगर परिषद के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रैन बसेरा पुष्कर में और संवेदनशील प्रशासन का जीवंत उदाहरण बन गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article