*पेंशनर्स संबंधित सी सी ऐ नियम विधेयक 2025 विरोध
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा, पुष्कर के द्वारा के द्वारा बुधवार को उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा कर पेंशनर्स संबंधित सी सी ऐ नियम विधेयक 2025 विरोध किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंशनर अध्यक्ष उपशाखा पुष्कर के श्रीकांत पाराशर के नेतृत्व में सभी पेंशनर्स उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर पेंशनर्स संबंधित सी सी ऐ नियम विधेयक 2025 को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह जी राठौड़ को कैम्प को दिया।
पेंशनर समाज के सचिव गजेंद्र भाटी ने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व सभी उपस्थित पेंशनर बंधुओ ने सरकार द्वारा किये जा रहे कुठाराघात के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रामनिवास वशिष्ठ, गोपालकृष्ण पाराशर, राधेश्याम गर्ग,के जी पाराशर, गजेन्द्र भाटी,वैद्य राधेश्याम शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा,रतनसिंह, ओमप्रकाश सोनी,रामस्वरूप चौधरी,भंवरलाल शर्मा,लक्ष्मण सिंह गुर्जर,अशोक चंद शर्मा,पवन पाठक,श्रीमती प्रेमलता शर्मा एवं कलावती शर्मा सहित कई पेंशनर उपस्थित रहे ।